करोड़ों रुपये के साइबर धोखाधड़ी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप के माध्यम से निवेश का लालच दिया गया था।;

Update: 2025-08-01 03:49 GMT

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के साइबर प्रकोष्ठ ने एक अखिल भारतीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और फर्जी ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को ठगने में कथित रूप से शामिल चार प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला एक व्यापारी की शिकायत पर दर्ज किया गया जिससे कथित रूप से एक फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट fxprovip.com के माध्यम से 48.35 लाख रुपये की ठगी की गई। उसे फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप के माध्यम से निवेश का लालच दिया गया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी मिश्रा (22), कुलदीप कुमार (25), गौरव (20) और सुमित प्रधान (27) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि गिरोह ने ठगी की गई रकम को ट्रांसफर करने एवं निकालने के लिए गरीब लोगों के नाम पर खोले गए कई म्यूल बैंक खातों का उपयोग किया। इस समूह से जुड़े 23 से ज़्यादा बैंक खातों की पहचान हो चुकी है और अन्य खातों का सत्यापन किया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि जांच से पता चला कि गौरव ने कई फर्जी बैंक खाते खोले और एक प्रतिष्ठित बैंक में कार्यरत सुमित प्रधान को अपने पहचान पत्र सौंप दिए जिससे बड़े पैमाने पर नकदी निकासी में मदद मिली और खाता खोलने के दौरान सभी सत्यापन प्रक्रियाओं को दरकिनार किया गया।

पुलिस ने कहा कि इन खातों को कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में 30 से अधिक साइबर अपराध शिकायतों से जोड़ा गया है जिनमें कुल धोखाधड़ी की राशि 100 करोड़ रुपये से अधिक है।

पुलिस ने कहा कि सात महंगे मोबाइल फोन और कई बैंक दस्तावेज़ भी बरामद किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News