BSP नेता के मर्डर में फरार पूर्व मंत्री को नेपाल से किया गिरफ्तार
जमीनी रंजिश के चलते दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।;
कानपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री रहे अधिवक्ता को पुलिस द्वारा नेपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। बहुजन समाज पार्टी के नेता की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए अधिवक्ता के ऊपर ₹50000 का इनाम घोषित था।
सोमवार की सवेरे कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा हासिल की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत वर्ष 2020 की 20 जून को चकेरी थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अधिवक्ता अरिदमन सिंह को पुलिस द्वारा नेपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट किए गए वकील के ऊपर ₹50000 का इनाम घोषित था।
उल्लेखनीय है कि तकरीबन 5 साल पहले वर्ष 2020 की 20 जून को चकेरी थाना क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के नेता पिंटू सेंगर की जमीनी रंजिश के चलते दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।
मर्डर के इस मामले में मृतक पिंटू सेंगर के भाई धर्मेंद्र सिंह सेंगर ने सउद अख्तर, पप्पू स्मार्ट, मनोज गुप्ता, महफूज अख्तर, दीनू उपाध्याय और अरिदमन सिंह के अलावा अज्ञात हथियारों के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया अरिदमन सिंह दीनू गैंग का मुख्य सदस्य है और उसके खिलाफ रंगदारी मांगने जमीन कब्जाने समेत अन्य धाराओं में तकरीबन एक दर्जन मुकदमें दर्ज है।