होटल में खाना खाते समय पूर्व ASI के बेटे का गोलियों से भूनकर मर्डर

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-06-02 12:28 GMT

चित्तौड़गढ़। सात गाड़ियों में सवार होकर आए तकरीबन 25 हमलावरों ने घेराबंदी करने के बाद होटल में खाना खा रहे रिटायर्ड एएसआई के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम के साथ मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में दौड़ धूप करते हुए दबिश दे रही है।

चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में रिटायर्ड एएसआई का 33 वर्षीय बेटा निंबाहेड़ा निवासी राज सिंह झाला पुत्र शिव सिंह झाला अपने तीन दोस्तों 31 वर्षीय ओंकार शर्मा, 24 वर्षीय गजेंद्र सिंह चौहान और 22 वर्षीय शैलेंद्र सिंह शेखावत के साथ विकास होटल में खाना खा रहा था।


इसी दौरान तकरीबन सात गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे 25 लोगों ने होटल को चारों तरफ से घेर कर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिससे होटल के भीतर और बाहर बुरी तरह से भगदड़ मच गई।

हमलावरों की ओर से चलाई गई गोली अजय राज सिंह को जाकर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावरों ने अजय को उठाकर होटल की पहली मंजिल से नीचे खेत में फेंक दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने इसके बाद भी गोलियां चलाई और तलवार से अजय की नाक पर प्रहार किया। हमलावर जाते समय मृतक और उसके साथियों की दो गाड़ियों को भी आग के हवाले कर भाग गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News