पहले बसपा जिलाध्यक्ष की बेटी को गोली मारी फिर खुद को भी कर लिया खत्म

होटल के बंद कमरे में हुई इस घटना की पुलिस जांच में जुटी है।;

Update: 2025-07-14 05:14 GMT

लखनऊ। होटल के कमरे में युवक ने पहले बसपा के जिला अध्यक्ष की बेटी को गोली मार दी तथा फिर खुद को भी गोली मार कर खत्म कर लिया।होटल के बंद कमरे में हुई इस घटना की पुलिस जांच में जुटी है।

गौरतलब है कि यूपी के अयोध्या के लखनऊ - अयोध्या हाईवे के पास गौरी शंकर पैलेस नाम से होमस्टे है । बताया जाता है कि इस होम स्टे में यूपी के देवरिया जिले के शहर कोतवाली इलाके के भूझोली निवासी युवक आयुष गुप्ता ने एक लड़की के साथ पहले रूम बुक किया और दोनों कमरे में चले गए। बताया जाता है कि होमस्टे स्टाफ द्वारा लड़के का तो आधार कार्ड लिया गया था जबकि लड़की की कोई आईडी होटल में जमा नहीं की गई थी।

बताया जाता है कि देर रात युवक ने अपनी साथी लड़की की पहले गोली मारकर हत्या की फिर खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया। बताया जाता है कि मृतक लड़की की पहचान बाराबंकी के बसपा के जिला अध्यक्ष केके रावत की पुत्री अरोमा के रूप में हुई जबकि युवक की आईडी के आधार पर उसकी शिनाख्त हो चुकी थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की बारीकी से जांच कर रही है। बताया जाता है कि कमरा अंदर से बंद था। पुलिस ने ही सूचना के बाद मौके पर जाकर कमरे का गेट तोड़कर दोनों के शवों को बरामद किया है। बताया जाता है कि मृतक लड़की अयोध्या में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।Full View

Similar News