बर्थडे पार्टी में घमासान- दो दोस्तों ने ऐसे ले ली एक दूसरे की जान...

छानबीन के बाद दोनों दोस्तों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-05-12 11:16 GMT

चेन्नई। बर्थडे पार्टी मनाने के लिए पहुंचे दोस्तों ने केक काटने से पहले जमकर दारू का सेवन किया। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई, जिसके चलते दोनों ने एक दूसरे की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक मौत का निवाला बने दोनों दोस्तों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।

तमिलनाडु के मराईमलाई इलाके में हुई डबल मर्डर की वारदात से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन के बाद दोनों दोस्तों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस द्वारा की गई तहकीकात में पता चला है कि आपराधिक रिकार्ड रखने वाले विमल और जगन नामक युवक अन्य दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।

इस दौरान केक काटने से पहले ही दोस्तों के साथ दारू पार्टी के समय किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, शुरुआती झगड़े के हिंसक वारदात में बदल जाने के बाद दोनों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमले शुरू कर दिए।

जमकर हुई मारपीट में विमल की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए जगन को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

घटना के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीन संदिग्ध मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस फरार हुए तीनों संदिग्ध की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News