कार में मिले शव को लेकर थाना परिसर में परिजनों का धरना

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को धरना दिया।;

Update: 2025-07-11 13:43 GMT

अलवर, राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में कार में मिले शव के मामले में परिजनों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को धरना दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार रात करीब 11 बजे महुवा टोल नाके पर नाहरपुर गांव के रामभरोसी जाट (43) की अज्ञात लोगों ने हत्या करके शव कार में डाल दिया था। शुरू में इसे दुर्घटना का मामला बताया, जिससे परिजन संतुष्ट नहीं हुये। दोपहर में सैकड़ों की संख्या में लोग मालाखेड़ा थाने पहुंचे और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। एक कार जब्त की है। बाद में युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण थाना प्रभारी से मिले, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि दो दिन में इस घटना का खुलासा कर दिया जायगा।

Tags:    

Similar News