संपत्ति विवाद में बड़े भाई का मर्डर- पीट पीट कर छोटे ने ले ली जान
कृष्ण पाल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जालौन। पैसे और संपत्ति के सामने सामाजिक एवं खून के रिश्तों की कोई अहमियत नहीं रह गई है। संपत्ति विवाद को लेकर अंजाम दी गई वारदात में छोटे भाई ने बड़े भाई की पीट पीट कर हत्या कर दी है।
जालौन जनपद के रेंढर थाना क्षेत्र के गांव कन्हरपुरा में रहने वाले कृष्ण पाल का अपने छोटे भाई कश्यप के साथ लंबे समय से पुश्तैनी संपत्ति को लेकर विवाद चल आ रहा था।
सवेरे के समय दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो देखते ही देखते थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान गुस्से में पूरी तरह से पागल हो चुके छोटे भाई कश्यप ने लाठी डंडों से बड़े भाई कृष्ण पाल पर इस कदर ताबड़तोड़ प्रहार किये कि कृष्ण पाल गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
परिवार और पड़ोस के लोग घायल को बचाने की कोशिश करते हुए कृष्ण पाल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और घटनास्थल से खून से सने डंडे और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।