दारु पीने से मना करने पर पियक्कड़ बाप ने बेटे बहू को मारी गोली- बेटे..
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
गोरखपुर। गिरते पड़ते घर पहुंचे व्यक्ति को जब बेटे बहू ने दारू पीकर आने से मना किया तो गुस्से में आए पियक्कड़ बाप ने दोनाली बंदूक से बेटे और बहू पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से बेटे की तो मौत हो गई है, जबकि बहू का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के चौतीसा गांव का रहने वाला रिटायर्ड होमगार्ड हरि यादव रोजाना की तरह शनिवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे गिरता पड़ता नशे की हालत में घर पहुंचा था।
पिता की इस हालत को देखकर बुरी तरह सदमे में आए 28 वर्षीय अनूप यादव के साथ उसके छोटे भाई की पत्नी ने हरि यादव को दारु पीने से मना किया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
हरि यादव ने गुस्से में आकर घर के अंदर रखी दोनाली लाइसेंस बंदूक उठाई और बेटे को गोली मार दी। बीच बचाव करने की कोशिश में छोटी बहू सुप्रिया यादव पर भी उसने फायर कर दिया।
बेटे के सीने एवं बहू के पेट तथा हाथ में गोली लगने से दोनों लहू लुहान हो गए। परिवार के अन्य सदस्य जब शोर मचाते हुए भागे तो शोर शराबे को सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के लोग दोनों को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां अनूप को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि सुप्रिया की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा दबोचे गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अपने बेटे को गोली मारने का कोई अफसोस नहीं है।