डबल मर्डर- कोयला कारोबारी भाइयों को घेरकर बरसाई गोलियां

पुलिस ने दोनों के शव फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Update: 2025-09-14 05:19 GMT

जौनपुर। शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे कोयला कारोबारी भाइयों की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई है, हमलावरों ने दोनों भाइयों को उनके घर से तकरीबन 200 मी पहले ही चारों तरफ से घेर लिया और उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले ही बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए। एक भाई की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

जनपद के गांव रामनगर के रहने वाले 55 वर्षीय शाहजहां अपने छोटे भाई 53 वर्षीय जहांगीर के साथ परिवार में होने वाली शादी के कार्ड बांटने के लिए गए थे।


बाइक पर सवार होकर जब दोनों भाई शनिवार को तकरीबन आधी रात वापस लौट रहे थे तो उनके घर से तकरीबन 200 मीटर पहले ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने दोनों भाइयों को चारों तरफ से घेर लिया और उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

बदमाशों की ओर से चलाई गई गोलियां लगते ही दोनों भाई बाइक से सड़क पर गिर गए। रात के सन्नाटे में गोली चलने की आवाज को सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटनास्थल पर पहुंचे परिजन गांव वालों की सहायता से दोनों भाइयों को प्रयागराज ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कोलकाता में रहकर कोयले का कारोबार करने वाले दोनों भाई परिवार में शादी होने की वजह से गांव में आए हुए थे।

डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर को कौस्तुभ कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किये।

पुलिस ने दोनों के शव फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News