राजधानी में बदमाशों का कहर - दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत
पूर्वी दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, उमाम की मौके पर मौत, घायल नदीम की हालत गंभीर
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके मे बदमाशों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि रात करीब 10:30 बजे के आसपास राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास स्थित गली नंबर 8 में दो युवक सड़क किनारे खड़े थे। उसी समय बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और बिना कुछ बोले फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दोनों युवकों को गोली लगी। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक और घायल की पहचान मृतक: उमाम (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली, घायल: नदीम (उम्र लगभग 23 वर्ष), निवासी शास्त्री पार्क के रूप में हुई है। घायल नदीम को प्राथमिक उपचार के बाद जीटीबी अस्पताल (दिल्ली) रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से 4 खोखे बरामद किए हैं और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की गई है।