गोली मारकर CRFI के जवान का मर्डर- कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ था झगड़ा

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान कृष्ण की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।;

Update: 2025-07-28 06:31 GMT

सोनीपत। पत्नी की डिलीवरी को लेकर छुट्टी पर आए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्यारे सीआरपीएफ के जवान को देर रात उसके घर से बुलाकर ले गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरियाणा के सोनीपत जनपद के गांव खेड़ी दमकन के रहने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान कृष्ण की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि हमलावर देर रात सीआरपीएफ के जवान को उसके घर से बुलाकर ले गए थे। इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों को कृष्ण लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला। परिजन तुरंत कृष्ण को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीआरपीएफ के जवान का गोली मारकर मर्डर कर दिए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना को लेकर पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में तैनात सीआरपीएफ का जवान कृष्णा एक महीने की छुट्टी लेकर आया था। तीन दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था।

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में पता चला है कि हाल ही में सीआरपीएफ का जवान कृष्ण हरिद्वार में कांवड़ लेने के लिए गया था, जहां कुछ लड़कों के साथ उसका झगड़ा हो गया था।

इसी रंजिश में कृष्ण का मर्डर करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्डर की इस वारदात के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया है।

Tags:    

Similar News