बाइक टकराने के विवाद में 11वीं के छात्र की हत्या- शव सड़क पर रखा

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

Update: 2025-09-30 05:20 GMT

गोरखपुर। दुर्गा पूजा देखकर वापस लौटते समय सामने से आई आ रही बाइक के साथ टक्कर होने के विवाद में 11वीं के छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।


वाराणसी के पाली बनकटवा का रहने वाला 19 वर्षीय आकाश निषाद अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर दुर्गा पूजा देखने के लिए सहजनवा गया था। देर रात जब वह वापस लौट रहा था तो सहजनवा के सिनेमा रोड से आगे बढ़ते ही उनकी बाइक की सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई।

हादसे के बाद इकट्ठा हुई भीड ने आकाश निषाद और उसके दोस्तों को घेर लिया तथा उनकी जमकर पिटाई की। भीड़ के हालात ऐसे हुए कि उन्होंने आकाश को मरणासन्न करके छोड़ा। इस दौरान आकाश के तीन दोस्तों की भी भीड़ द्वारा पिटाई की गई।


स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल हुए स्टूडेंट को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने आकाश की डेड बॉडी लेकर मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क पर रख दी और धरना देकर बैठ गए। धरने और हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाया।

तकरीबन 1 घंटे तक चलता रहा हंगामा अधिकारियों के आश्वासन पर शांत हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News