आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल- शिया सुन्नी में झडप-लगे सर तन से जुदा के नारे

एक युवक सोजफ ने सुन्नी समुदाय को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर दी।

Update: 2025-09-08 11:28 GMT

कानपुर। आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर औद्योगिक नगरी के अति संवेदनशील इलाके में शिया एवं सुन्नी समुदाय के बीच बवाल हो गया। आक्रोशित हुई भीड़ ने शिया समुदाय के युवक का घर घर कर सर तन से जुदा के नारे लगाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाकर हालातों को कंट्रोल में किया।

कानपुर के अति संवेदनशील इलाका कहे जाने वाले फीलखाना थाना क्षेत्र के पटकापुर में रविवार की देर रात उस समय बड़ा बवाल हो गया, जब शिया समुदाय के एक युवक सोजफ ने सुन्नी समुदाय को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर दी।


पोस्ट से बुरी तरह आक्रोशित हुई भीड़ ने युवक का घर घेर लिया और गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा के नारे लगाने शुरू कर दिए।

उत्तेजित हुई भीड़ ने आरोपी के मकान का दरवाजा तोड़ दिया और जमकर पथराव किया। बवाल होता देख वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई।

मोहल्ले वालों की सूचना पर कोतवाली थाना सर्किल पुलिस के अलावा डीसीपी कई थानों की फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

फीलखाना थाना क्षेत्र के पटकापुर में इकट्ठा हुई भीड़ को पुलिस ने समझा-बुझाकर हालातो को नियंत्रण में किया। पुलिस ने मामले को लेकर की गई त्वरित कार्रवाई के अंतर्गत भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

मौके पर बने तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

Tags:    

Similar News