टोल प्लाजा पर बवाल- पिस्टल की दिखाई धौंस- कर्मियों की ठुकाई
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है।;
बिजनौर। टोल प्लाजा पर निकल रही गाड़ी पर बूम गिरने के बाद मौके पर काटे गए बावल में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं द्वारा टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की गई। इस दौरान टोल कर्मियों को पिस्टल की भी धौंस दी गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है।
मंगलवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद के कीरतपुर थाना क्षेत्र के भनेडा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के नेता अपनी गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे।
टोल प्लाजा के मैनेजर सचिन शर्मा के मुताबिक किसान यूनियन की टोल प्लाजा पर जब दो गाड़ियां आई तो उनमें से सफेद वाली गाड़ी को टोल लिए बगैर पास कर दिया गया।
किसान यूनियन के नेताओं ने जब कहा कि पीछे वाली काली गाड़ी भी उनके साथ है तो इस दौरान पीछे वाली गाड़ी के चालक ने जब अपनी कार को आगे निकालने का प्रयास किया तो इसी दौरान टोल का स्वचालित बूम गाड़ी पर गिर गया, जिससे उसका शीशा टूट गया।
बस इसी बात को लेकर गाड़ी से उतरे एक व्यक्ति ने टोल कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी ने पिस्तौल निकाल कर टोल कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस को देकर टोल प्लाजा की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।