मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूटी चैन- पाॅश कॉलोनी में बाइक सवार...

महिला रोजाना की तरह सवेरे के समय मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी।

Update: 2025-09-14 09:08 GMT

हरिद्वार। हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे दिया। तीर्थ नगरी की पाॅश कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला के गले से बाइक सवार बदमाश चेन झपटकर फरार हो गए। महिला ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन उस समय तक बदमाश फरार हो चुके थे। लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है।

तीर्थ नगरी हरिद्वार के शिवालिक नगर के लीलावती अस्पताल के पास रहने वाली महिला रोजाना की तरह सवेरे के समय मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी।


महानगर की पाॅश कॉलोनी कहीं जाने वाली शिवालिक नगर निवासी यह महिला जब मॉर्निंग वॉक कर रही थी तो इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन झपट ली और मौके से भाग खड़े हुए। शोर मचाते हुए महिला बदमाशों के पीछे दौड़ी लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे।

दिनदहाड़े लूट की यह घटना नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लूट का शिकार हुई महिला से बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी हासिल की।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही हरिद्वार पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए दावे में कहा गया था कि शहर में गस्त बढ़ाई गई है और अब लोग पूरी तरह बेफिक्र होकर मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं।।

ऐसे हालातो के बीच हुई लूट की यह घटना अब पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News