पशु तस्करों ने किया NEET छात्र का मर्डर- बवाल में दरोगा घायल

भीड़ से छुड़ाए गए पशु तस्कर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-09-16 05:22 GMT

गोरखपुर। पशु तस्करों ने नीट की तैयारी कर रहे 19 साल के स्टूडेंट का अपहरण करने के बाद मर्डर कर दिया और उसकी लाश घर से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर फेंक दी। घटना से गुस्साई भीड़ ने एक पशु तस्कर को दबोच लिया और उसे पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। बचाने को भीड़ की एसपी और दरोगा से हाथापाई हो गई, जिसमें दोनों घायल हो गए।


जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआपाची गांव में बीती रात तकरीबन 10 -15 पशु तस्कर तीन गाड़ियों में सवार होकर नीट की तैयारी कर रहे 19 साल के स्टूडेंट दीपक गुप्ता के गोदाम को लूटने के लिए पहुंचे थे।

गांव से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर फर्नीचर की दुकान और आरो प्लांट लूटने की घटना जानकारी जब दीपक गुप्ता के बुआ के बेटे ने उसे दी तो दीपक स्कूटी पर सवार होकर मौके पर पहुंचा, जहां उसका तस्करों के साथ आमना सामना हो गया।

इस दौरान तस्करों ने दीपक को जबरदस्ती अपनी डीसीएम में बैठा लिया और उसकी हत्या कर दी। घटना से गुस्साई भीड़ ने एक पशु तस्कर को पकड़ लिया और उसकी गाड़ी आग के हवाले कर दी। पब्लिक के हत्थे चढ़ा तस्कर की गई पिटाई से मरणासन्न हो गया।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक और दरोगा की पशु तस्कर को बचाने में भीड़ के साथ हाथापाई हो गई, इसमें दरोगा और एसपी घायल हो गए।

भीड़ से छुड़ाए गए पशु तस्कर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छात्र की हत्या के बाद से गुस्साईं भीड ने मंगलवार की सवेरे गोरखपुर- पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही चार थानों की पुलिस पीएसी को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई है।

जाम लगा रहे लोगों के साथ परिजनों को अधिकारी समझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।

Tags:    

Similar News