SSP व ASP की जैकेट में धंसी गोली- मुठभेड में टिडडा व दीनू ढेर

बदमाश बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में सवार थे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट की टीम दोनों बदमाशों के पीछे लग गई।

Update: 2025-11-11 04:45 GMT

मुरादाबाद। जनपद पुलिस और मेरठ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने हरियाणा में पड़ी डकैती में सजायाफ्ता बदमाश समेत दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है, इस एनकाउंटर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसटीएफ यूनिट के एएसपी की जैकेट में गोली लगी और धंस गई, दोनों अधिकारी बाल बाल बच गए हैं।

मुरादाबाद के कारोबारी से एक करोड रुपए की रंगदारी मांगने वाले₹50000 के इनामी बदमाश दीनू और हरियाणा में 40 लाख रुपए की डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे आसिफ उर्फ टिड्डा को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।


मुरादाबाद पुलिस और मेरठ एसटीएफ यूनिट को दोनों बदमाशों के इलाके में होने की जानकारी मिली थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और मेरठ एसटीएफ यूनिट के एएसपी की अगवाई में गठित की गई टीम भोजपुर थाना क्षेत्र के गोट गांव के जंगल में पहुंची, जहां दो बदमाशों के साथ पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई।

बदमाश बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में सवार थे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट की टीम दोनों बदमाशों के पीछे लग गई। बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर कार्बाइन और मॉडर्न हथियारों से पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।


इस एनकाउंटर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल बदमाशों की गोली की चपेट में आने से बाल बाल बचे, बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बुलेट पूरी जैकेट में सीने के पास लगी, गनीमत इस बात की रही कि बदमाशों की गोली बुलेट प्रूफ जैकेट में धंस कर रुक गई, मेरठ एसटीएफ यूनिट के एएसपी की जैकेट में भी बदमाशों की बुलेट धंसी, जिससे वह भी बाल-बाल बच गए।

मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया, गंभीर रूप से घायल हुए दोनों बदमाशों को तुरंत अस्पताल में ले जाकर एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने तकरीबन 1 घंटे तक दोनों को बचाने के लिए जददोजहद की, लेकिन तकरीबन 1 घंटे बाद दोनों बदमाशों के प्राण पखेरू उड़ गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Similar News