महिलाओं को टक्कर मार पलटी ब्रेजा- एक की मौत- शहबाज गिरफ्तार
सवेरे के समय सड़क किनारे जा रही दो महिलाओं को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कर बेकाबू होकर बीच सड़क पर पलट गई।
प्रयागराज। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही ब्रेजा गाड़ी दो महिलाओं को रौंदने के बाद हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, घायल हुई दूसरी महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने दौड़ धूप कर आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है।
मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज के करेली में एक बार फिर से हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सवेरे के समय सड़क किनारे जा रही दो महिलाओं को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कर बेकाबू होकर बीच सड़क पर पलट गई।
गाड़ी की चपेट में आकर 50 साल की महिला विमला देवी की मौके पर की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल हुई दूसरी महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।
एसीपी करेली राजकुमार मीणा ने बताया है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त डॉक्टर जुबेर का ड्राइवर गाड़ी को चल रहा था। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए दुर्घटना के आरोपी ड्राइवर शहबाज को हिरासत में ले लिया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक महिला के परिवार जनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने विमला देवी की पहचान की।