ब्राजीलियन मॉडल से छेड़छाड़- डिप्लोमा स्टूडेंट किया गिरफ्तार

मॉडल की ओर से इस मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी।

Update: 2025-10-28 07:00 GMT

बेंगलुरु। ब्राजीलियन मॉडल के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही में डिलीवरी बॉय को अरेस्ट किया गया है। मॉडल की ओर से इस मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी।

बेंगलुरु के आरटी नगर इलाके में इसी महीने की 17 अक्टूबर को अंजाम दी गई ब्राजीलियन मॉडल से छेड़छाड़ की घटना के मामले में पुलिस द्वारा एक डिलीवरी एजेंट को गिरफ्तार किया गया है।

मॉडल से छेड़छाड़ के मामले में अरेस्ट किए गए आरोपों की पहचान पी कुमार के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में पता चला है कि गिरफ्तार किया गया युवक डिप्लोमा स्टूडेंट होने के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब के रूप में डिलीवरी करने का काम करता है।

छेड़छाड़ का शिकार हुई ब्राजीलियन मॉडल ने 25 अक्टूबर को थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि आरोपी डिलीवरी देने के लिए मॉडल के घर पहुंचा था, इस दौरान उसने मॉडल के साथ गलत व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की घटना अंजाम दे दी। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में तेजी के साथ जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News