बम ब्लास्ट की साजिश नाकाम- ISIS से जुड़े दो संदिग्ध गिरफ्तार
लेकिन पुलिस ने समय रहते उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है।;
हैदराबाद। पुलिस ने राजधानी में बम ब्लास्ट की साजिश को नाकाम करते हुए आतंकी संगठन ISIS से जुड़े दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों शहर में बम ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे।
हैदराबाद पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बम ब्लास्ट की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। आतंकी संगठन ISIS से जुड़े 29 वर्षीय सिराज उर रहमान तथा 28 वर्षीय सैयद समीर को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
अभी तक की गई पूछताछ में पुलिस को दोनों का संबंध सऊदी अरब में सक्रिय ISIS मॉड्यूल से होने का शक है। पुलिस ने दोनों के पास से विस्फोटक सामान भी बरामद किया है। जिससे साफ पता चल रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्ध शहर में बम ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे।
लेकिन पुलिस ने समय रहते उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है।