जमीन के लिए बहाया खून- मां-बाप व बहन को कुल्हाड़ी से काटा
वारदात के बाद फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।;
गाजीपुर। 15 बिस्वा जमीन के लिए अपनों का खून बहाते हुए बेटे ने अपने माता-पिता के साथ बहन को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी ने तीनों के हाथ, पैर एवं गर्दन पर कुल्हाड़ी के वार किये, जिससे तीनों की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। वारदात के बाद फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
रविवार को जनपद गाजीपुर की शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में दिनदहाड़े अंजाम दी गई ट्रिपल मर्डर की घटना से गांव में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि डिलिया गांव के रहने वाले 70 वर्षीय किसान शिवराम यादव ने तकरीबन 15 साल पहले अपनी बेटी कुसुम की शादी की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसके पति ने कुसुम को छोड़ दिया था। इसके बाद तकरीबन 7 साल तक मायके में रही कुसुम की पिता ने 8 साल पहले दूसरी शादी की थी, लेकिन वह दोबारा से मायके में आकर रहने लगी थी।
यह बात कुसुम के 37 वर्षीय भाई अभय यादव को पसंद नहीं थी। इसी बीच पिता शिवराम यादव और मां जमुनी देवी ने 15 बिस्वा जमीन कुसुम के नाम कर दी थी जो अभय को पसंद नहीं आई थी। जिसके चलते वह माता-पिता के फैसले से नाराज चल रहा था।
रविवार की सवेरे इसी बात को लेकर अभय की अपने माता-पिता के साथ कहा सुनी हों गई, इस दौरान अभय ने मां जमुनी पिता शिवराज और बहन कुसुम को दौड़ा-दौड़ा कर कुल्हाड़ी से काट डाला।
चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों को घटना स्थल की तरफ आता देख आरोपी अभय मौके से फरार हो गया। ट्रिपल मर्डर की वारदात की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर घटना स्थल की गंभीरता से छानबीन की।
गांव में पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया है कि ट्रिपल मर्डर की वारदात को लेकर पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है, जिसके चलते आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।