बात करती जा रही छात्रा से मोबाइल लूटकर बाइक सवार लुटेरे फरार

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश में जुट गई है।;

Update: 2025-07-08 11:51 GMT

गोरखपुर। सड़क पर बात करती जा रही छात्रा से मोबाइल लूटकर बाइक सवार बदमाशों ने इलाके में सनसनी फैला दी। पादरी बाजार से होकर गुजर रही छात्रा के हाथ में मौजूद मोबाइल पर झपट्टा मार कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार में सरेआम अंजाम दी गई मोबाइल लूट की घटना के अंतर्गत पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली सृष्टि श्रीवास्तव जो गुलरिहा थाना क्षेत्र के नंद नगर कॉलोनी में किराए का मकान लेकर पढ़ाई कर रही है, वह मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी।

बजरंगी पनीर के पास पहुंचते ही तेजी के साथ बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों में से पीछे बैठे बदमाश ने सृष्टि के हाथ से मोबाइल झपट लिया और दोनों बदमाश चौराहे की तरफ भाग निकले।

छात्रा के शोर मचाने पर कुछ लोग बदमाशों के पीछे दौड़े, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता से मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस ने पादरी बाजार चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिनमें दोनों बदमाश कैद हुए मिले हैं।Full View

Tags:    

Similar News