बड़े पेट वाले दरोगा जी रिश्वत लेते गिरफ्तार-गैंगरेप केस से नाम हटाने..
अलीगंज थाने ले जाएं गए दरोगा से पूछताछ की जा रही है।
लखनऊ। एंटी करप्शन की टीम ने बड़े पेट वाले दरोगा को₹200000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रंगे हाथ अरेस्ट किए गए रिश्वतखोर दरोगा ने गैंगरेप के मामले से नाम हटाने के लिए कोचिंग संचालक से घूंस मांगी थी।
राजधानी लखनऊ में एंटी करप्शन की टीम की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत महानगर थाना क्षेत्र की पेपर मिल कॉलोनी चौकी पर तैनात दरोगा धनंजय सिंह को₹200000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
रिश्वतखोरी के मामले में घूंस लेते हुए एंटी करप्शन टीम द्वारा अरेस्ट किए गए दरोगा ने कोचिंग संचालक से गैंगरेप केस से नाम हटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम द्वारा बनाई गई योजना के मुताबिक जब कोचिंग संचालक रिश्वत के रुपए लेकर चौकी पर पहुंचा और जैसे ही उसने दरोगा को रुपए दिए वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने धनंजय सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया।
अलीगंज थाने ले जाएं गए दरोगा से पूछताछ की जा रही है।