दिनदहाड़े बैंक में लूट- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में 5 करोड़ का सोना लूटा
अपराधियों की पहचान के लिए अब पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।;
समस्तीपुर। पूरी तरह से बेखौफ हुए वह बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में दिनदहाड़े सोने की लूट को अंजाम दिया है। स्वर्ण लूट की इस घटना में बदमाश 5 करोड़ के सोने के साथ 15 लाख रुपए की नगदी लूट कर भागे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बुधवार को समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र में सवेरे तकरीबन 11:00 बजे जिस समय रोजाना की तरह कामकाज चल रहा था और ग्राहक लेनदेन के सिलसिले में बैंक में आए हुए थे।
इस दौरान 8-9 बदमाश बैंक में घुसे, जबकि कुछ बदमाश बैंक के बाहर खड़े हुए थे। बैंक में घुसे बदमाशों ने बैंक कर्मियों को हथियारों के निशाने पर लेते हुए उनसे गन पॉइंट पर बैंक के लॉकर खुलवाएं और उसमें रखे 5 करोड रुपए के गोल्ड के साथ 15 लाख रुपए की नगदी अपने कब्जे में करके बैंक कर्मियों को वार्निंग देते हुए फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी सदर संजय पांडे फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बैंक कर्मियों से जानकारी लेने के बाद आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया।
अपराधियों की पहचान के लिए अब पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।