भैंस नहलाने जाती महिला से लूट का प्रयास- किसानों को देख भागे बदमाश

पीड़िता के पति ने घटना की बाबत थाने में शिकायत दर्ज कराई है।;

Update: 2025-08-22 12:20 GMT

बागपत। खेत में भैंसों को नहलाने के लिए जा रही महिला को पांच बदमाशों ने लूट का शिकार बनाने का प्रयास किया। छीना-झपटी होते देख दौड़े अन्य किसानों को अपनी तरफ आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। भागते बदमाशों को किसानों ने काफी दूर तक देखा। पीड़िता के पति ने घटना की बाबत थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


जनपद बागपत के थाना व कस्बा दोघट के पट्टी भोजान के रहने वाले हारून की पत्नी अपनी भैंसों को नहलाने के लिए खेतों पर स्थित ट्यूबवेल पर लेकर जा रही थी।

इसी दौरान गन्ने के खेत में छिपे दो बदमाश बाहर निकले और वह महिला के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए छीना झपटी करने लगे। जब महिला ने उन दोनों बदमाशों का विरोध किया तो खेत में छिपे तीन अन्य बदमाश भी बाहर आ गए।


इकट्ठा हुए बदमाशों ने महिला पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे हाशिम, हारुन और असलम समेत कई किसान मौके की तरफ दौड़ पड़े। किसानों को अपनी तरफ आता देखकर बदमाश खेतों में घुसकर फरार हो गए।

भागते हुए बदमाशों को दूर खेतों में काम कर रहे आशु एवं साजिद ने भी देखा। गनीमत इस बात की रही है कि बदमाश महिला से लूटपाट नहीं कर पाए हैं।

पीड़िता के पति हारून की ओर से दोघट थाने में दर्ज कराई गई शिकायत को लेकर थाना अध्यक्ष सूर्य दीप सिंह का कहना है कि उन्हें यह मामला संदिग्ध लग रहा है।

मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News