बाथरूम में टॉयलेट गई छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिश-स्कूल में तोड़फोड़

बाथरूम को सील करते हुए एफएसएल की टीम द्वारा जांच शुरू की गई है।

Update: 2025-08-27 10:38 GMT

पटना। कन्या विद्यालय के बाथरूम के अंदर टॉयलेट गई पांचवी की स्टूडेंट को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। गंभीर हालत में झुलसी छात्रा को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गुस्साए लोगों एवं छात्रों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस के साथ भी इस दौरान मारपीट की गई।


बुधवार को बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके के अमला टोला स्थित कन्या विद्यालय की पांचवी की स्टूडेंट सवेरे तकरीबन 11:00 बजे स्कूल के बाथरूम में टॉयलेट करने गई थी।

इसी दौरान पीछे से किसी ने उसके ऊपर तेल डाला और आग लगा दी। आग की लपटों की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसी छात्रा की चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्कूल स्टाफ तथा आसपास के लोगों ने ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के बाद गुस्साए परिजनों एवं छात्रों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी हस्तक्षेप किए जाने पर मारपीट की गई। छात्रा के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से झुलसा होना बताया गया है।


घटना की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय पुलिस अधीक्षक दीक्षा भी मौके पर पहुंची है। घटनास्थल की छानबीन में मौके पर केरोसिन तेल का एक डिब्बा भी मिला है जिसमें तकरीबन आधा लीटर तेल अभी बचा हुआ है।

बाथरूम को सील करते हुए एफएसएल की टीम द्वारा जांच शुरू की गई है।Full View

Tags:    

Similar News