दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग की हत्या- मचा कोहराम

शराब के नशे में मौजीलाल ने पति कल्लू की हत्या कर दिया।;

Update: 2025-08-06 13:17 GMT

प्रयागराज, प्रयागराज में यमुनापार के घूरपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आये दिन मौजीलाल शराब के नशे में आकर गाँव मे कल्लू से झगड़ा करता था। आज दोपहर में फिर मौजीलाल ने शराब के नशे में धुत होकर पड़ोस के कल्लू पटेल (63) की लाठी डंडे से पिटाई कर दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पत्नी ने बताया कि किसी से विवाद नहीं था। शराब के नशे में मौजीलाल ने पति कल्लू की हत्या कर दिया।

Tags:    

Similar News