खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट- 11 ने गंवा दी जिंदगी
खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप ट्रक से भिड़ी 11 लोगों की मौत;
नई दिल्ली। पिकअप में सवार होकर खाटू श्याम से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया जिसमें 7 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ के लगभग श्रद्धालु घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।
बुधवार की सवेरे दौसा जनपद में हुए बड़े हादसे में उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले श्रद्धालु सीकर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में बाबा का दर्शन पूजन करने के बाद वापस लौट रहे लोगों की पिकअप बड़े ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सात बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। इस भयंकर हादसे में घायल हुए कई अन्य लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया, जहां से कई घायल सीरियस कंडीशन के चलते जयपुर रैफर किए गए हैं।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सागर राणा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले श्रद्धालुओं की पिकअप की कंटेनर से साथ टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।