घास काटने गए युवक की खेत में गोली मारकर हत्या- खुलासे को टीम गठित
टीमों को जल्द से जल्द घटना के खुलासे और हमलावरों की अरेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं।;
सहारनपुर। खेत पर पशुओं के लिए घास काटने के लिए गए युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के साथ परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
बुधवार को जनपद सहारनपुर के तीतरों थाना क्षेत्र के गांव वारसी का रहने वाला अंकुश पुत्र राजेंद्र पशुओं के लिए खेत में घास काटने के लिए गया था। इसी दौरान किसी हमलावर ने अंकुश को गोली मार दी। गोली लगते ही लहू लुहान हुए अंकुश की मौके पर की मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज को सुनकर जंगल में मौजूद अन्य किसान मौके पर पहुंचे, जहां अंकुश बुरी तरह से लहूलुहान हुआ पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही थाना तीतरों पुलिस मौके पर पहुंची और अंकुश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। टीमों को जल्द से जल्द घटना के खुलासे और हमलावरों की अरेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुडा हो सकता है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।