छेड़छाड़ का विरोध करने वाले युवक की फावड़ा मारकर बेरहमी से हत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।;
अमरोहा, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मौसेरी बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर 18 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर फावड़ा मारकर बेरहमी से हत्या कर दी।बाइक सवार हत्यारोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हसनपुर दीप कुमार पंत ने रविवार को बताया कि हसनपुर थाना क्षेत्र गांव गुलामपुर निवासी अमरीश कुमार (18) की आज़ सुबह खेत को जाते समय रास्ते में फावड़े से वार कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
पीड़ित परिजनों की शिकायत पर छह लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज़ कर कार्रवाई की जा रही है। हत्या के आरोप में नामजद सभी छह लोग गांव निवासी हैं। बताया गया है कि मृतक पिछली आठ मई को पडौस के गांव की शादी में गया था। जहां मौसेरी बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुछ लोगों से विवाद होना बताया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के साथ पिटाई कर हत्या की घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे तब तक हत्यारोपी फरार हो चुके थे।
सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस सूत्रों ने प्रथमदृष्टया युवक की हत्या से जुड़ी रंजिश को वज़ह बताया है। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया था।