मर्डर के मामले में जेल से छूटकर आए युवक की गला काट कर हत्या
मामले की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
मेरठ। मर्डर के मामले में तकरीबन 1 साल पहले जेल से छूट कर आए युवक की गला काट कर हत्या कर दी गई है। युवक की गला कटी लाश बेरियों वाले शमशान घाट के पास पड़ी हुई मिली है। ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को जनपद मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर रोड पर हस्तिनापुर के प्रभात नगर के रहने वाले 35 वर्षीय विजय पुत्र फूल सिंह की लाश बेरियों वालों शमशान घाट के पास पड़ी हुई मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी से फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
इसी बीच ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की गंभीरता से जांच पड़ताल की और लाश की पहचान करने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हत्या का कारण साफ नहीं हो सका है लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस द्वारा की गई जानकारी में पता चला है कि हस्तिनापुर के प्रभात नगर का रहने वाला विजय पुत्र फूल सिंह तकरीबन 5 साल पहले एक महाराज का मर्डर करने के मामले में जेल गया था और 1 साल पहले ही जमानत पर छूट कर बाहर आया था।
ग्रामीणों ने बताया है कि जेल से बाहर आने के बाद विजय नशा करने का आदी हो गया था, जिसके चलते वह अक्सर नशे में धुत होकर इधर-उधर पड़ा रहता था। मंगलवार को भी गांव के लोगों ने विजय को नशे की हालत में घूमते हुए देखा था।
आज बुधवार की सवेरे विजय की लाश बेरियों वाले शमशान घाट के पास स्थित आम के बाग के किनारे पड़ी हुई मिली, उसकी गर्दन आधे से ज्यादा रेती गई थी और चेहरे पर भी गहरे गांव के निशान थे।