शादी में मायके आई महिला की गला काटकर हत्या- बाथरूम में मिली खून...

पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2025-11-24 13:11 GMT

गोरखपुर। चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मायके आई महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घर के बाथरूम के भीतर की महिला का खून से लथपथ शव मिलने से परिजनों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

देवरिया जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अवस्थी गांव में रहने वाले भीम निषाद की 20 वर्षीय पत्नी शिवानी निषाद अपने ताऊ बसंत निषाद की बेटी अमिता की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पहले मायके आई थी।

 बीती रात जिस समय जयमाला का कार्यक्रम होने के बाद तकरीबन 2:00 बजे शादी की अन्य रस्में अदा की जा रही थी तो उसी समय शिवानी वहां से उठकर तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर स्थित अपने घर चली गई।

 देर तक भी जब वह वापस नहीं लौटी तो चिंतित हुई उसकी मां नोहरी देवी ने उसे तलाशा, लेकिन शादी समारोह में उसका कहीं कोई पता नहीं चला।

बेटी की तलाश करते हुए जब वह अपने घर पहुंची तो वह वहां भी नहीं दिखाई दी, इसी बीच शिवानी की मां ने अपनी भैंस को पानी पिलाया। इसके बाद जब वह बाथरूम में गई तो वहां शिवानी खून से लथपथ हालत में पड़ी थी, बेटी की लाश को देखते ही मां के मुंह से चीख निकल गई।

 उसके रोने की आवाज को सुनकर परिवार के अन्य लोग तथा रिश्तेदार दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे, जहां शिवानी की लाश को देखकर शादी के घर में मातम पसर गया।

 सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया। डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंचकर साक्षी एकत्र किए हैं।

Tags:    

Similar News