छठ के लिए फल लेकर लौट रहे हिस्ट्रीशीटर का मर्डर- हमलावरों ने मारी गोली
बाइक पर घर लौट रहे हिस्ट्रीशीटर को घात लगाकर बैठे शूटर्स ने अंधाधुंध फायरिंग गोलियों से लहूलुहान कर दिया।
मऊ। छठ पूजा के लिए फल लेकर वापस लौट रहे 40 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर की हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी है। बाइक पर घर लौट रहे हिस्ट्रीशीटर को घात लगाकर बैठे शूटर्स ने अंधाधुंध फायरिंग गोलियों से लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण एवं परिजनों ने थाने को घेर लिया। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया है।
सोमवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक रानीपुर थाना क्षेत्र के गांव पिलवा का रहने वाला 40 वर्ष से हिस्ट्रीशीटर राजेश सिंह रविवार की देर शाम घर में छठ पूजा के लिए खरीदारी करने का बाजार गया था। वहां से फल और पूजा का सामान लेकर जब वह वापस लौट रहा था तो किछौछा बंधा के पास घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों के हथियार से निकली एक गोली सिर में लगते ही राजेश बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ा।
इसके बाद नजदीक पहुंचे हमलावरों ने सीने से सटाकर उसे दो और गोलियां मारी। गोलियां चलने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने जब राजेश को लहूलुहान पड़े हुए देखा तो उन्होंने उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया, जहां थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया।
एसपी ने बताया है कि मृतक राजेश सिंह रानीपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज थे। थाने में एसआई से मारपीट का भी उसके ऊपर केस दर्ज है।
हमलावरों की तलाश में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है।