गैर समुदाय के दबंग का मजदूर पर हमला- चाकू से गला रेतकर किया मरणासन्न

घटना के बाद फरार हुए हमलावर की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।;

Update: 2025-07-27 10:28 GMT

लखनऊ। गैर समुदाय के दबंग हमलावर ने मजदूर पर अटैक करते हुए चाकू से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। बुरी तरह से लहूलुहान हुए मजदूर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद फरार हुए हमलावर की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भीलमपुर में गैर समुदाय के दबंग व्यक्ति ने मजदूर पर जान लेवा हमला बोल दिया। शनिवार की देर रात अंजाम दी गई इस घटना में आरोपी ने मजदूर का चाकू से गला रेतने का प्रयास किया।

चाकू के हमले से बुरी तरह लहू लुहान हुआ मजदूर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मरणासन्न हुए मजदूर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी तक गंभीर होना बताई जा रही है।

पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, स्थानीय लोगों के मुताबिक मजदूर पर किए गए इस हमले के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के प्रयासों के अंतर्गत सीसीटीवी एवं अन्य संसाधनों के जरिए आरोपी का पता लगाकर उसे दबोचने के प्रयासों में लगे हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News