रॉबर्ट वाड्रा व अन्य को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत का नोटिस जारी
28 अगस्त को होने वाली सुनवाई का यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में हुए जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़ा हुआ है।;
नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा के पति तथा अन्य को अदालत की ओर से नोटिस जारी किया गया है। हाल ही में मनी लांड्रिंग मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने चार्ज शीट दायर की थी।
शनिवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा एवं अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया है। 28 अगस्त को होने वाली सुनवाई का यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में हुए जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़ा हुआ है।
शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज सुशांत चांगोत्रा ने प्रवर्तन निदेशालय की दलीलें सुनने के बाद रॉबर्ट वाड्रा तथा अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर चार्जशीट दायर की थी।