मुख्यमंत्री ने एसटीपी प्लांट हादसे में दो अफसर किये निलंबित

मुख्यमंत्री ने अपर सहायक अभियंता और प्रभारी अवर अभियंता को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Update: 2023-07-20 15:31 GMT

देहरादून। चमोली के एसटीपी प्लांट में 16 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री ने अपर सहायक अभियंता और प्रभारी अवर अभियंता को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तराखंड के चमोली में एसटीपी प्लांट में हादसे के बाद 16 लोगों की मौत हो गई थी। इस बड़ी दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद ही मौके का मुआयना करते हुए जांच के आदेश दिए थे।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अपर सहायक अभियंता हरदेव लाल और प्रभारी अवर अभियंता कुंदन रावत को निलंबित करने के आदेश कर दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पुष्कर सिंह धामी ने ज्वाइंट वेंचर कंपनी पर भी मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

Tags:    

Similar News