बाबा केदार के दर्शन को आये श्रद्धालु लगा गए 230 टन कचरे का पहाड़

लेकिन आस्था के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु यहां पर रिकॉर्ड तोड़ कचरा भी छोड़कर गए हैं।

Update: 2025-11-14 06:15 GMT

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम पहुंचकर रिकॉर्ड दर्शन करने वाले श्रद्धालु आस्था के साथ-साथ बाबा केदारनाथ धाम में 2300 टन कचरे का पहाड़ लगा गए हैं। अब इस कचरे को निस्तारित करने में तकरीबन 25 करोड रुपए से ज्यादा का खर्च आ रहा है।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित केदारनाथ धाम में इस साल रिकॉर्ड 1768 000 श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया है, लेकिन आस्था के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु यहां पर रिकॉर्ड तोड़ कचरा भी छोड़कर गए हैं।

लगभग 2300 टन कचरे के पहाड़ को निस्तारित करने में अब सरकार को माथा पच्ची करनी पड़ रही है, औसतन डेढ़ किलो तक कचरा छोड़ कर गए श्रद्धालुओं की वजह से अब इस कचरे को निस्तारित करने में 25 करोड़ से ज्यादा का खर्च आ रहा है।

केदारनाथ ऊंचे हिमालयी क्षेत्र में है, जिसके चलते यहां पर ना तो कचरा जलाने की परमिशन है और ना ही यहां पर कचरे के निपटारे के लिए प्लांट लगाया सकता है। इस साल केदारनाथ में जमा हुए 2300 टन कचरे को अब वापस खच्चरों के माध्यम से सोनप्रयाग लाकर निस्तारित करना पड़ेगा।Full View

Similar News