आग का गोला बन गई सड़क पर दौड़ती बाइक- लोगों में फैली दहशत

पुलिस की सूचना पर दौड़े दमकल कर्मियों ने आग के ऊपर बड़ी मुश्किल से काबू पाया।

Update: 2022-09-23 11:19 GMT

हल्द्वानी। नैनीताल मार्ग पर स्थित वाइन शॉप के पास पहुंचते ही सड़क पर फर्राटा भर रही बाइक अचानक से आग का गोला बन गई। चालक ने किसी तरह बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क पर चलती बाइक को देखकर दोनों तरफ का यातायात जहां का तहां थम गया। पुलिस की सूचना पर दौड़े दमकल कर्मियों ने आग के ऊपर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। लेकिन उस समय तक आग का गोला बनी बाइक जलकर राख हो चुकी थी।

हल्द्वानी में मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के ठीक सामने हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बाइक वाइन शॉप के पास पहुंचते ही अचानक से आग का गोला बन गई। बाइक में लगी आग को देखकर इलाके में खलबली सी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मंगल पड़ाव पुलिस चौकी से सिपाही तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने फायर कर्मियों को सूचना देते हुए मौके पर बुलाया। बड़ी मुश्किल के बाद बाइक में लगी आग पर काबू पाया जा सका है।

पुलिस के मुताबिक एक बाइक सवार जब सड़क मार्ग से होते हुए गुजर रहा था तो अचानक से उसकी बाइक में आग लग गई। समय रहते बाइक सवार बाइक के ऊपर से कूद गया जिसके चलते उसकी जान बच गई है।

इस हादसे में आग की चपेट में आई बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। आग लगने की इस घटना को किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News