दरकी चट्टान के नीचे दबा बाइक सवार- रोकी वाहनों की आवाजाही

हाईवे से होता हुआ जा रहा बाइक सवार पंच पुलिया के पास अचानक से दरकार नीचे गिरी चट्टान के नीचे दब गया;

Update: 2023-02-08 14:27 GMT

कर्णप्रयाग। ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाईवे से होता हुआ जा रहा बाइक सवार पंच पुलिया के पास अचानक से दरकार नीचे गिरी चट्टान के नीचे दब गया। हादसे की जानकारी मिलते ही हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

बुधवार को ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर हुए हादसे के अंतर्गत चट्टान के दरकने से एक बाइक सवार उसके नीचे दबकर मौत का शिकार हो गया है।

हादसे के बाद ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर यात्रा करने वाले लोग बुरी तरह से भयभीत हो गए हैं। चट्टान दरकने से मौके पर काम कर रही एक कंप्रेशन मशीन भी चट्टान के नीचे दब गई है।

इन दिनों पंच पुलिया में बद्रीनाथ हाईवे पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है। हादसा होते ही हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है और दरकी चट्टानों को हटाने का काम किया जा रहा है

Similar News