योगी सरकार अब करेगी इन गांव व जिलों के नाम चेंज

बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 विधानसभा चुनावों से पूर्व ही बीजेपी सरकार नाम चेंज करने का अनुरोध केन्द्र से कर सकती है

Update: 2021-09-15 05:52 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जनपद, शहर एवं गांवों के नाम बदलने का टैªंड चल रहा है। यूपी में पहले ही कई जिलों के नाम बदल दिये गये हैं। बताया जा रहा है कि अब कई जनपद व कई गांवों के नाम चेंज किये जायेंगे। यूपी सरकार के अफसर का कहना है कि जांच के पश्चात ही केन्द्र सरकार से अपील की जायेगी।

मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार ने जनपद जौनपुर के गांव सादी खुर्द कमा नाम बदलकर शाचीपुरम करने को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि उन्नाव के निकट सादा परगना हसनगंज का नाम दामोदर नगर एवं मुरादाबाद के निकट गांव सरकड़ा खास का नाम चेंज कर सारकर बिश्नोई करने के उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष मार्च-अप्रैल में प्रस्ताव दिया था। बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 विधानसभा चुनावों से पूर्व ही बीजेपी सरकार नाम चेंज करने का अनुरोध केन्द्र से कर सकती है।

बीजेपी सरकार द्वारा फिरोजाबद का नाम चेंज कर चंद्र नगर, संभल का नाम पृथ्वीराज नगर या कल्कि नगर, देवबंद का नाम देववरंद एवं सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर चेंज करने के लिये प्रस्ताव भेजा गया है। सरकार के एक अफसर का कहना है कि प्रस्ताव को पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा जांच की जायेगी और इसके पश्चात अंतिम मंजूरी के लिये केन्द्र सरकार से सिफारिश की जायेगी।

Tags:    

Similar News