योगी सरकार प्रत्येक नागरिक को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कटिबद्व : कपिल अग्रवाल
कपिल देव अग्रवाल ने बिजनौर में कोरोना वायरस संक्रामण से बचाव, सुरक्षा एवं उपचार के लिए जिला अस्पताल में बनाए गए आसोलेशन वार्ड का भी गहनता के साथ किया निरीक्षण
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, प्रभारी मंत्री, जिला बिजनौर, कपिल देव अग्रवाल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उप्र सरकार "सबका साथ-सबका विकास " के स्लोगन के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कटिबद्व है। सरकार द्वारा अपने तीन वर्ष के शासनकाल में हर क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं और पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय विकास कार्यक्रमों एव जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सफल प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम नागरिकों के लिए बढ़ते रोजगार के अवसर, सुदृढ़ होती कानून व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, सड़क सुदृढ़ीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के लाभान्वित होना सत्य प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है।
प्रभारी मंत्री कपिल अग्रवाल आज स्थानीय विकास भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित प्रदेश सरकार की 03 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन करने के बाद पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुए अपने विचार प्रस्तुत कर रहे थे।
उन्होंने कि प्रदेश सरकार द्वारा केवल तीन वर्षों में विकास और जनसेवा के क्षेत्र में इतने कार्य किए हैं, जो विगत सरकार के पूरे कार्यकाल में नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि आज शहरों और गांवों में निर्धन व्यक्ति भी बिजली की उपलब्धता, गैस कनैक्शन, स्वास्थ्य लाभ, आवास सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क विस्तार, चौड़ीकरण एवं अनुरक्षण क्षेत्र में जो कार्य किया गया है, वह जन सामान्य के सामने है, इसी प्रकार विगत तीन वर्षो में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि, जिला बिजनौर के अन्तर्गत 1550 कार्य कराये गये हैं, जिन पर धनराशि रू0 2090.88 लाख व्यय की गयी है तथा विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत 493 कार्य कराये गये है। जिन पर धनराशि रू0 2639.61 लाख व्यय की गयी है। उन्होंने कृषि क्षेत्र में कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि पारदर्शी किसान योजना के द्वारा 101501 कृषकों के खातो में 25.12 करोड रू की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजी गयी है। कृषि ऋण माफी योजना के अन्तर्गत 86397 कृषकों की 528.98 करोड धनराशि माफ की गयी तथा प्रधानमंत्री फसल वीमा योजना के द्वारा 2076 कृषको को लाभ दिया गया है, जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा कुल 2926393 किसानो को 182.58 करोड रू0 देकर लाभान्वित किया गया है।
कपिल अग्रवाल ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 159613005 कार्ड धारकों का ई-पोस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है, जो कुल लाभार्थियों का 90 प्रतिशत है तथा उज्जवला योजना के अन्तर्गत 288576 परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन व चूल्हा उपलब्ध कराया गया है। वृद्वावस्था पेशन योजना के अन्तर्गत 47161 लाभार्थियों को 500 रूपये प्रति माह की दर से रू0 52.796 करोड रूपये तथा सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 3197 लाभार्थियों को 51000/- रू0 की दर से 14.036 करोड रू0 की धनराशि उपलब्ध करायी गयी। अल्पसंख्यक जाति के 76395 छात्र/छात्राओं को रू0 40.1278164 करोड रूपये एवं पिछडावर्ग जाति के 64251 छात्र/छात्राओं को रू0 44.4938759 करोड रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत कुल 5022 बालिकाओं का लाभान्वित किया गया। इसके अलावा दिव्यांगजन पेशन योजना के अन्तर्गत 15812 लाभार्थियो को 500 रूपये प्रति माह की दर से रू0 25.00633 करोड रूपये की पेंशन वितरित की गयी।
इससे पूर्व मंत्री द्वारा जिला पंचायत विभाग की ओर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी से संबंधित स्टाल का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध प्रचार सामाग्री का अवलोकन किया। उसके बाद उनके द्वारा दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा चार दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल वितरित कीं।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा पूर्वान्ह 10 बजे जिले में कोरोना वायरस संक्रामण से बचाव, सुरक्षा एवं उपचार के लिए जिला अस्पताल में बनाए गए आसोलेशन वार्ड का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए गए कि पूरी सजगता के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जन जारूकता अभियान चलायें और आमजनों को सफाई के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से बचने का सबसे सशक्त उपाय सफाई है, अतः सभी लोग नियमित रूप से शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन करें।
उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि विदेश से आने वाले लोगों की विशेष रूप से जांच कराएं और कोरोना से संबंधित जो भी व्यक्ति अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाए तत्काल उसके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही कराएं। इस अवसर पर आईसोलेशन वार्ड में तैनात चिकित्सकों, नर्सों एंव कर्मचारियों से कोरोना वायरस से ग्रस्त संभावित रोगी के उपचार सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डे मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सदर सूचि चौधरी एवं चांदपुर कमलेश सैनी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।