अनाथ, गरीब व बेसहारा बच्चों के लिए योगी सरकार ने शुरू की विद्या योजना

योगी सरकार बाल श्रम उन्मूलन के लिए बालश्रम से जुड़े 8 से 18 साल के बच्चों को पढ़ाई में मदद करेगी।;

Update: 2020-06-12 14:55 GMT

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अनाथ,गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए यूपी में बालश्रम के चलते स्कूल न पहुंच पाए बच्चों की मदद के लिए यूपी सरकार ने बाल श्रमिक विद्या योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इस योजना की शुरुआत की है। योगी सरकार बाल श्रम उन्मूलन के लिए बालश्रम से जुड़े 8 से 18 साल के बच्चों को पढ़ाई में मदद करेगी। अटल आवासीय विद्यालय में इन बच्चों को दाखिला भी मिलेगा। यूपी सरकार ने योजना के तहत बालिकाओं को 1200 रूपए प्रतिमाह और बालकों को 1000 रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं 8वीं, 9वीं और 10वीं की पढाई कर रहे ऐसे बच्चों को इस मासिक प्रोत्साहन राशि के अलावा 6000 रूपए की वार्षिक प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है। आज अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर हम लोग इस संकल्प के साथ यहां जुड़े हैं कि अगर किसी परिवार को, जो इस श्रेणी में आ रहा है और जिन बच्चों का सलेक्शन यहां हम करने जा रहे हैं। उनके परिवारों को राशन कार्ड, 'आयुष्मान भारत' कार्ड, 'पीएम आवास योजना' या 'सीएम आवास योजना' के अंतर्गत आवास उपलब्ध करवाने व परिवार को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए हम एक फार्मूला विकसित कर सकें, उन लोगों को जिससे शासन की सभी सुविधाएं प्राप्त हो सकें।

पहले चरण में 2000 बच्चों के चयन को सरकार ने इसके लिए चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पहले चरण में योजना के तहत उन 57 जिलों से ऐसे 2000 बच्चों का चयन चयन किया गया है, सर्वाधिक मामले बालश्रम के सामने आए थे। इन बच्चों के परिवारों को सरकार सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देगी। सभी श्रेणियों की छात्रवृत्ति योजना का इन बच्चों को भी लाभ मिलेगा। सरकार के फैसले के अनुसार ऐसे बाल श्रमिक बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं, दोनों में से कोई एक नहीं हैं, माता-पिता भूमिहीन हैं या माता-पिता में कोई दिव्यांग है या माता या पिता किसी असाध्य रोग से पीड़ित हैं, ऐसे सभी बच्चों को विद्या योजना से लाभ मिलेगा। अटल आवासीय विद्यालयों में शिक्षा रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों के साथ ही इन पांच श्रेणियों के बच्चों को भी मिलेगी। उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में 15–15 एकड़ में इसके लिए अटल आवासीय विद्यालय तैयार हो रहे हैं। इन अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त आवासीय व अत्याधुनिक शिक्षा की व्यवस्था व बच्चों को मुफ्त भोजन मिलेगा। इन बच्चों के लिए पढ़ाई और खेल में रूचि न होने पर स्किल डेवलपमेंट का इंतजाम किया जाएगा। जिनकी रूचि पढाई के अलावा स्पोर्ट्स में है, उनके लिए स्पोर्ट्स ट्रेनिंग का इंतजाम किया जाएगा।

Tags:    

Similar News