यमराज उतरे सड़क पर- बोले धरती वासियों हमारा वर्क लोड ना बढ़ाओ

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद इससे होने वाली मौतों का आंकडा भी बढ रहा है।

Update: 2021-04-09 09:10 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद इससे होने वाली मौतों का आंकडा भी बढ रहा है। बढते मामलों की रोकथाम के लिए प्रशासन और पुलिस ने सख्ती भी बरतनी शुरू कर दी है। कई शहरों के भीतर रात का कर्फ्यू लागू कर दिया गया है तो अनेक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इस बीच मुरादाबाद की सड़कों पर यमराज के रूप में उतरे एक कलाकार ने मुहिम चलाते हुए अपने अनूठे अंदाज में लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टैंसिंग के प्रति जागरूक करने की कोशिश की है। यमराज ने हाथ में लिए लाउडस्पीकर से घूम-घूम कर यह ऐलान करना शुरू कर दिया है कि मास्क लगाओ नहीं तो मैं तुम्हें लेने आ रहा हूं।   

दरअसल समूचे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके बावजूद पूरी तरह से लापरवाह हुए लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन ना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार करने के साथ मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। ऐसे हालातों के बीच मुरादाबाद की सड़कों पर यमराज के रूप में उतरे कलाकार ने लोगों को जागरूक करते हुए हिदायत देनी शुरू कर दी है कि यदि आपने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने मुंह पर मास्क नहीं लगाया तो कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद मैं तुम्हें धरती से यमलोक ले जाने के के लिए तैयार हूं।

यमराज के हाथ में जो लाउडस्पीकर है उसके ऊपर हिदायत देते हुए लिखा है कि धरती वासियों हमारा वर्क लोड ना बढ़ाओ। कोरोना से बचने के लिये मास्क लगाओ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने लिये सामने आया यमराज का यह चेहरा लोगों को काफी पसंद आया है। कई लोगों ने यमराज से मास्क लगाने का वादा भी किया है। कुछ लोग यमराज की नसीहत के बाद जेब में से मास्क निकालकर पहनते हुए भी नजर आते हैं।



Tags:    

Similar News