कुत्ते पालने का शौक पड़ेगा भारी-फीस बढ़ाने की हो रही तैयारी

देश में बढ़ रही महंगाई की मार कुत्ते पालने के शौक पर डालने के चलते अब रजिस्ट्रेशन फीस की बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

Update: 2022-08-05 07:54 GMT

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कुत्ते पालने का शौक अब महंगा होने जा रहा है। देश में बढ़ रही महंगाई की मार कुत्ते पालने के शौक पर डालने के चलते अब रजिस्ट्रेशन फीस की बढ़ाने की तैयारी चल रही है। जिसके तहत अब 500 रूपये की बजाय कुत्ते पालने वाले लोगों से 1000 रूपये बतौर शुल्क लिए जा सकते हैं। इसे लेकर बाकायदा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

राजधानी लखनऊ में नगर निगम की ओर से कुत्ते पालने के शौक को महंगा किए जाने की तैयारी की जा रही है। रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। डॉग्स के रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर लिये जाने वाले 500 रूपये के स्थान पर 1000 लिए जाने वाले शुल्क के प्रस्ताव को नगर निगम बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा और वहां से पास किए जाने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

मौजूदा समय की बात करें तो नगर निगम की ओर से डॉग्स रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 200, 300 एवं 500 रूपये फिलहाल बतौर रजिस्ट्रेशन फीस ली जाती है। अब इस शुल्क को 1000 रूपये करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

राजधानी लखनऊ में अभी तक तकरीबन 5000 लोगों ने डॉग्स रजिस्ट्रेशन करा रखा है। यदि शुल्क में बढ़ोतरी की जाती है तो नगर निगम की आय 5000000 रूपये तक पहुंच जाएगी। 

Tags:    

Similar News