मौत से पहले बनाई वीडियो- तीन को ठहराया जिम्मेदार- खा लिया सल्फास

एक युवक ने अपनी मौत से पहले वीडियो बनाया। वीडियो में उसने बताया कि एक युवती समेत तीन लोगों ने उसे बुरी तरह से परेशान कर दिया है।;

Update: 2021-03-12 10:38 GMT

मेरठ। एक युवक ने अपनी मौत से पहले वीडियो बनाया। वीडियो में उसने बताया कि एक युवती समेत तीन लोगों ने उसे बुरी तरह से परेशान कर दिया है। उसे नौकरी से निकलवा दिया है। उसकी एक नहीं सुनी जा रही है। इसीलिए वह आत्महत्या कर रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद युवक ने सल्फास खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो में एक व्यक्ति, जो अपना नाम अमित चौधरी बता रहा है, कह रहा है कि वह अपनी जिंदगी से बुरी तरह से परेशान हो चुका है। उसने बताया कि वह विद्या प्रकाशन में नौकरी करता था। प्रकाशन के ही तीन कर्मचारी डिपार्टमेंट इंचार्ज यशपाल सिंह, प्रिंटिंग सुपरवाईजर गौरव माहेश्वरी, एचआर नेहा गौतम ने उसे परेशान करके रख दिया है। अमित ने बताया कि उक्त लोगों ने पहले वर्ष 2017 में उसे नौकरी से हटवा दिया था। इसके बाद उसने किसी तरह से मिन्नतें करके 2018 में नौकरी प्राप्त कर ली थी। अभी पांच माह पहले उसका एम्स में उसका आंख का ऑपरेशन हुआ है। इसी के चलते उसे कई माह की छुट्टी लेनी पड़ी थी। छुट्टी लेने के कारण और ऑपरेशन के कारण उसकी आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब हो चुकी थी। उसने फिर से 9 मार्च को नौकरी ज्वाईन की थी। लेकिन एचआर नेहा मेम ने उसे काम पर आने से मना कर दिया। जब उसने पूछा कि उसकी क्या गलती है, तो उसने कुछ नहीं बताया और उसका हिसाब कर दिया।

अमित चौधरी ने बताया कि उसने नेहा गौतम से लाख मिन्नतें कीं, अपनी मजबूरी बताई। मेम को बताया कि अभी उसका ऑपरेशन हुआ है। उसके सामने बहुत बड़ी मजबूरी है, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई और उसे नौकरी से निकाल दिया। एक बार भी उस पर तरस नहीं खाया गया। अमित चौधरी ने बताया कि उक्त तीनों लोगों के कारण वह आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। उसके सामने और कोई भी रास्ता नहीं बचा है। उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद अमित चौधरी ने सल्फास खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में थाना टीपीनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



Tags:    

Similar News