ट्रक और बाइक की टक्कर से दीपावली पर बुझे दो चिराग

जनपद के एनएच-2 सतनरैनी के पास ट्रक और बाईक की टक्कर हो गई;

Update: 2021-11-03 12:52 GMT

फतेहपुर। जनपद के एनएच-2 सतनरैनी के पास ट्रक और बाईक की टक्कर हो गई। इसी दौरान दोनों बाइक सवार की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार खागा क एनएच-2 के सतनरैनी के पास ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इसी दौरान टक्कर से बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।





Tags:    

Similar News