आईआईटी के मंच पर बोलते बोलते ऐसे चली गई वैज्ञानिक की जान
आईआईटी में आयोजित की गई एल्युमिनियाई मीट के संबोधन के दौरान सीनियर वैज्ञानिक की जान चली गई है।
कानपुर। आईआईटी में आयोजित की गई एल्युमिनियाई मीट के संबोधन के दौरान सीनियर वैज्ञानिक की जान चली गई है। बोलते बोलते मंच पर गिरे वैज्ञानिक को देख लोगों को ऐसा लगा कि वह भावुक हुए हैं। इसलिए बैठ गए हैं। लेकिन जब थोड़ी देर तक वैज्ञानिक नहीं उठे तो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने दौड़ धूप करते हुए उन्हें उठाया। अस्पताल ले जाएं गए वैज्ञानिक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दरअसल कानपुर आईआईटी में एल्युमिनियाई मीट का आयोजन किया गया था। सीनियर वैज्ञानिक प्रोफेसर समीर खांडेकर जिस समय मीट में शामिल हुए लोगों को संबोधित कर रहे थे और वह सेहत को लेकर अपना व्याख्यान देते हुए कह रहे थे कि सभी लोग अपनी सेहत का ध्यान रखें। यह कहते ही उनका चेहरा पसीना पसीना हो गया और तबियत बिगड़ने से वह बेहोश हो गए। 55 साल के वैज्ञानिक प्रोफेसर समीर खांडेकर को कार्यक्रम में मौजूद लोग तुरंत हाइलाइट के कार्डियोलॉजी विभाग में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद वैज्ञानिक को मृत घोषित कर दिया। 55 साल के प्रोफेसर समीर खांडेकर आईआईटी कानपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक होने के साथ-साथ दिन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के पद पर तैनात थे।