छत डालने के दौरान ढह गई दीवार-मलबे में दबकर एक की मौत दूसरा गंभीर

त्काल ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

Update: 2021-08-14 08:41 GMT

लखनऊ। झमाझम बारिश के दौरान पानी में भीगकर कमजोर हुई दीवार भरभरा कर नीचे आ गिरी। जिसके मलबे के नीचे दबकर दो व्यक्ति घायल हो गए। तत्काल ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर के मजरा विशंभरपुरा में शोभाराम के मकान की छत डाली जा रही थी। गांव के ही 40 वर्षीय जिलेदार पुत्र पुन्नू व सुंदरलाल पुत्र नानू शोभाराम के मकान की छत ढलाई में मदद करने के लिए गए हुए थे। इसी बीच झमाझम बरसात का सिलसिला शुरू हो गया। जिससे छत ढलाई का काम बंद कर दिया गया। बारिश से बचने के लिए जिलेदार व सुंदर पड़ोस के मकान में जाकर बैठ गए। इसी बीच बारिश से मकान की मिट्टी की दीवारें भीग गई, जिससे एक दीवार भरभरा कर ढह गई। भीतर बैठे जिलेदार व सुंदर दीवार के मलबे में दब गए। आनन-फानन में मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर दोनों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में दोनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जिलेदार को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुंदरलाल की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जिलेदार की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Tags:    

Similar News