ज्ञानवापी मस्जिद मामला सुप्रीम कोर्ट लेकर पहुंचा मुस्लिम पक्ष- कल सुनवाई

अदालत में दाखिल की गई याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से अब 17 मई को सुनवाई की जाएगी

Update: 2022-05-16 11:16 GMT

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर तीसरे और आखिरी दिन के सर्वे का काम संपन्न हो जाने के बाद इस मामले पर रोक लगाने के लिए अब मुस्लिम पक्ष उच्चतम न्यायालय पहुंच गया है। अदालत में दाखिल की गई याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से अब 17 मई को सुनवाई की जाएगी।

सोमवार को मुस्लिम पक्षकार वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी गुहार लगाने के लिए पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में अंजुमन इंतजामियां कमैटी की ओर से दाखिल की गई याचिका को मंजूर करते हुए अदालत की ओर से 17 मई को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की गई है।

उल्लेखनीय है वाराणसी की स्थानीय अदालत के निर्देश पर वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम 3 दिन से किया जा रहा था, जो आज सवेरे पूरा हुआ है। उधर बताया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर सर्वे के दौरान एक स्थान पर शिवलिंग मिला है, जिसे सुरक्षित और संरक्षित करने के आदेश स्थानीय अदालत की ओर से जिलाधिकारी को दिए गए हैं।

डीएम को दिए गए आदेशों में अदालत की ओर से कहा गया है कि वह जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें और उस स्थान पर किसी भी व्यक्ति को नहीं जाने दे।

Tags:    

Similar News