सिरफिरे आशिक का छात्रा पर हमला-ब्लेड से किए ताबड़तोड़ प्रहार

पुलिस छात्रा के चेहरे पर ब्लेड से वार करके फरार हुए आरोपी युवक को तलाश कर रही है।

Update: 2021-10-07 11:55 GMT

लखनऊ। बेखौफ हुए सिरफिरे आशिक ने राजधानी में दुस्साहसिक वारदात अंजाम देते हुए घर से बाहर निकली छात्रा पर हमला बोल दिया। आरोपी ने छात्रा के चेहरे के ऊपर ब्लेड से ताबड़तोड़ कई वार किए। बुरी तरह से जख्मी हुई छात्रा को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे एक तरफा प्रेम की बात निकलकर सामने आई है। पुलिस छात्रा के चेहरे पर ब्लेड से वार करके फरार हुए आरोपी युवक को तलाश कर रही है।

बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर 6 में रहने वाली ग्रेजुएशन की छात्रा दोपहर के समय किसी काम से अपने घर से बाहर निकली थी। घर के दरवाजे पर पहुंचते ही एक युवक दौड़कर उसके पास आया और बोला कि तुम मेरी नहीं हो सकती तो किसी की भी नहीं हो सकती हो। इतना कहते ही युवक ने छात्रा के चेहरे पर ब्लेड से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। तेज दर्द और जलन के चलते छात्रा अपने चेहरे को पकड़कर जमीन पर ही बैठ गए। छात्रा के मुताबिक ब्लेड लगने के बाद उसे ऐसा लग रहा था कि किसी ने चेहरे की खाल निकाल ली है। छात्रा की चीख-पुकार को सुनकर परिवार के लोग भी घर से बाहर आ गए और लहूलुहान हुई छात्रा को तत्काल ही अस्पताल ले गए। छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब युवक से अपनी जेब से कुछ निकालकर उसके चेहरे पर हमला किया तो वह तेजाब होने के डर से बुरी तरह से सहम गई थी। इससे पहले कि वह अपने बचाव की बाबत कुछ सोच पाती उससे पहले ही युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया। जानकीपुरम पुलिस के मुताबिक घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना में शुभम नाम के युवक का नाम सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

Tags:    

Similar News